गाज़ीपुर न्यूज़

पूरे विश्व के लिए पवित्र कुरआन एक आदेशित किताब है:मोहम्मद इकराम खान

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर:पवित्र कुरआन प्रवचन का आयोजन आज मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत फखनपुरा में जमाते इस्लामी हिंद जनपद गाजीपुर ,मऊ ,बलिया के तत्वधान में किया गया l जिसमें सभी समुदाय के लोग काफी संख्या में उपस्थित थेl
इस अवसर पर लखनऊ से आए हुए उत्तर प्रदेश जमाते इस्लामी हिंद के पूर्वी क्षेत्र सचिव मोहम्मद इकराम खान ने प्रवचन करते हुए कहा कि कुरान विश्व की तमाम ग्रंथों से अलग किताब है इस किताब के माध्यम से ईश्वर ने अपने आदेशों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया हैl अगर मेरे बनाए हुए कानून के मुताबिक नहीं चलोगे lदुनिया समस्याओं मैं जकड़ कर तबाह हो बर्बाद हो जाएगीl जैसा के इस समय देखा जा रहा है lदुनिया का तमाम विकसित देश समस्याओं में बंधुता जा रहा है l

पवित्र कुरआन संसार के तमाम व्यक्ति के लिए हैl इस राह पर चलने के लिए आया हैl
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जमाते इस्लामी हिंद पूर्वी क्षेत्र के पूर्व अमीरे जमात मोहम्मद नईम ने कहा कि जो हालात आज से लगभग 14 शो वर्ष पहले इस दुनिया की थी lवही हालात आज तमाम विकसित देशों में हो गया है lआज से 14 शो वर्ष पहले बच्ची को जिंदा दफन कर दिया जाता था lआज टेक्नोलॉजी के माध्यम से कोख में ही बच्ची को मार दिया जाता हैl भारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा जिस समय देश की आजादी प्राप्त हुई थी lउस समय लगभग 43 करोड़ आबादी थीl उस समय लोग खाने के लिए तरसते थेl और कपड़े के लिए तरसते थे l क्या लगभग 130 करोड़ आबादी होने के बावजूद भी वही हालात हैं ?कुरान कहता है मैं कोख में बच्चा मां-बाप के संपर्क से देता हूं lउस के अन का प्रबंध करना मेरा काम है l


इस अवसर पर एडवोकेट समता बिंद ,एडवोकेट रविंदर कुमार एवं आनंद कुमार तिवारी को पवित्र कुराआन भेंट करते हुए कहा गया lइस किताब को हर व्यक्ति पाक साफ होने के बाद पड़ सकता हैl और समझ सकता हैl अपने तक सीमित न रहकर दूसरों तक इसके आदेशों को बताना अपना करतब समझेl
इस आयोजन का शुभ आरंभ मोहम्मद यहीआ द्वारा पवित्र कुरान पढ़कर शुभारंभ किया गयाl इस अवसर पर जनपद गाजीपुर ,मऊ और बलिया के अमीर मुकामी व नाजिम सैयद अहमद गाजी ने इस प्रोग्राम के उद्देश्य को लोगों को बताया! इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे विशेष तौर पर मोहम्मद सरफराज अहमद ,बेचन राम ,वीरेंद्र राम ,केशव यादव, जनार्दन यादव ,रामायण यादव ,जयराम सिंह ,नूरउलहक, एडवोकेट मेराज अहमद खान मुख्य रूप से उपस्थित थेl