रेवतीपुर : शहीद सम्मान एवं पर्यावरण जागरुकता पदयात्रा के सातवें चरण में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज की तरफ से शनिवार को पर्यावरण जागरुकता अभियान एवं शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत रामलीला मैदान में शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद हाथ में तिरंगा लेकर पकड़ी होते हुए डेढ़गावां पहुंच शहीद कर्नल मुनींद्र नाथ राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के उपरांत पौधरोपण भी किया। डा. सानंद सिंह ने कहा कि शहीद भारत माता का होता किसी विशेष का नहीं। शहीद की न कोई जाति होती है नहीं मजहब। कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारे क्रांतिकारियों व शहीदों के बारे नई पीढ़ी को जागरूक करना है।अध्यक्षता सच्चिदानंद राय चाचा व विजय नारायन राय व संचालन सुरेश राय चुन्नी एवं कृपा शंकर राय ने किया ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज के काउन्सलर दिग्विजय उपाध्याय ,प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीपक सिंह, कृपाशंकर राय,विपिन बिहारी राय,सतेन्द्र तिवारी, आई जी यतिद्र नाथ राय एन एस जी, प्रभात राय,राकेश राय लोहा, पकज यादव, विजयशंकर पाल, विनिय पांडेय, कैप्टन बब्बन राय, विनय राय बबुरंग, धारा यादव,मिंटू राय , अमित सिंह रघुवंशी, बंशीधर उपाध्याय,बिनोद यादव, सुभाष प्रधान, मंजीत, श्रवण पांडेय, अरविन्द यादव, नागा प्रधान आदि मौजूद रहे ।