गाजीपुर:राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलो इंडिया बालीबाल में शहीदी धरती शेरपुर के चार खिलाड़ी जयकिशन राय, रामनारायण राय, विवेक राय, प्रियेश राय केआईटी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम भुवनेश्वर में जलवा बिखेर रहे है।उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में 21 से 25 फरवरी तक इस राष्ट्रीय चैम्पियन का आयोजन किया गया है।भारत सरकार के द्वारा आयोजित खेलो इंडिया के लिए देश के सभी राज्य की यूनिवर्सिटी के प्रतिभाग की थी।जिसमे कुल आठ यूनिवर्सिटीयो का चयन हुआ। जिसमे महात्मा गाधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की टीम ने क्वाइफाई किया।जिसमे ये चारों खिलाड़ी खेल रहे है।उक्त जानकारी हेतु खेलो इंडिया में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा खिलाड़ियों को दैनिक खर्चे, इलाज और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए सालाना एक लाख 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। यह राशि उन्हें चार भागों में तीन-तीन महीने पर दी जाएगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान विजुला राय, हरिहर राय,पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय,प्रबंधक अजयशंकर राय,दिनेश चौधरी,लल्लन राय,गोपाल जी राय,पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी धनञ्जय राय, पीयूष राय,नवीन राय, शिक्षक मनीष राय,ऋषि राय, मिथलेश राय,नीरज राय ,जयानन्द राय मोनू,आशीष राय सिंटू, डॉ0 प्रशांत राय,डॉ0 आलोक राय,शिवप्रकाश राय,नरेंद्र राय,ओमप्रकाश राय, विकास राय,राजेश राय बागी,योगेश गुप्ता, पंकज राय, राजू राय, कमलेश चौधरी, संजय पाल,राघवेंद्र उपाध्याय बुच्चू ,जितेश राय,सर्वेश राय , सोनू यादव सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी हैं। इनके अलावा प्रशिक्षु डॉ0 राधेश्याम राय ने भी इन चारो खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।