गाज़ीपुर न्यूज़

कैसा उत्सव जो छीन ले बचपन? हर्ष फायरिंग ने बना दिया अपंग सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएम योगी से लगाई गुहार

उत्सव फायरिंग पूरी तौर पर अवैधानिक कृत्य हैं जिसमें लाइसेंस के निरस्तीकरण से लेकर संगीन अपराध तक दर्ज किए जाते हैं।कड़े नियम के बाद भी हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। शादी विवाह के अवसर पर अवैध असलहे से भी फायरिंग करते बहुधा देखा जाता है।ऐसी ही उत्सव फायरिंग का शिकार हुआ बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर गांव का 6 वर्षीय अभिषेक जो अब घिसट-घिसटकर अभिशप्त जीवन जी रहा है।सोमवार को समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दुबे ने अपने सहयोगियों संग अभिषेक के घर पहुंचकर पूरा मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित करते हुए समुचित इलाज, भरण पोषण तथा पढ़ाई की व्यवस्था कराए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को प्रेषित पत्र में ब्रज भूषण दूबे ने बताया की 21 नवंबर 2016 को बिरनो थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में एक बारात आई थी जिसमें आर्केस्ट्रा के साथ कुछ मनचलों ने अवैध असलहों से फायरिंग शुरू कर दिया इस फायरिंग का शिकार छ: वर्षीय अभिषेक पुत्र राजकुमार राजभर हुआ, जिसके रीढ़ की हड्डी में पिस्टल की गोली लगी।
जिला चिकित्सालय से लेकर वाराणसी के ट्रामा सेंटर तक उसका इलाज चला किंतु समुचित इलाज के अभाव में वह हमेशा के लिए अपंग हो गया। नित्य क्रिया का उसे पता नहीं लगता। कमर के नीचे का पूरा भाग सुन्न हो गया है। परिवार के पास थोड़ी बहुत खेती की जमीन थी वह भी बिक गई। वर्तमान में अभिषेक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र है। पढ़ने में काफी होनहार है किंतु अब वह अपने से ना तो खड़ा हो सकता है ना ही बैठ सकता है। अभी तक कमर के पीछे की हड्डी दिखती है। चिकित्सकों के अनुसार यदि अच्छा इलाज हो तो पैरों में जान आ सकती है।अभिषेक के पिता राजकुमार मजदूरी करते हैं परिवार के पास आवास के नाम पर केवल झोपड़ी है इलाज के नाम पर अब तक फूटी कौड़ी भी शासन के तरफ से नहीं प्राप्त हुई है।सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्र नेता शोभनाथ यादव ने कहा देश में रहने वाले हर व्यक्ति के जान माल की सुरक्षा का दायित्व राज्य का है, जिसमें वह असफल रहा इसलिए अभिषेक के पूरे जीवन तक भरण-पोषण पढ़ाई लिखाई एवं दवा इलाज का दायित्व सरकार का है।समग्र विकास इंडिया के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला कोर्ट में विचाराधीन है जहां सजा तो हो सकती है किंतु इससे दिव्यांग बच्चे का क्या होगा?
उक्त अवसर पर समग्र विकास इंडिया के व्याख्याता गुल्लू यादव राजकुमार कश्यप एवं शोभनाथ यादव उपस्थित थे।