भांवरकोल :क्षेत्र के आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल परिसर अवथही में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ दिन सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक अलका राय व डाएट प्रिंसीपल अमरनाथ राय आजमगढ़ के द्वारा किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल ने प्रबंधक इंद्रसेन राय ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों का प्रदर्शन किया जाएगा।प्रबंधक ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।