गाज़ीपुर न्यूज़

विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल में दिखी वैज्ञानिक प्रतिभा

मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के अवथही गाव स्थित ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी का प्रदर्शन समारोहपूर्वक मनाया गया।मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और विशिष्ट अतिथि पीयूष राय ने मा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रवजल्लन एव फीता काटकर किया।

इसके बाद विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा देखकर दंग रह गए।बच्चों ने डांसिंग रोबोट बनाकर लोगो को प्रभावित किया।वायु प्रदूषण को कैसे कम किया जाय बच्चों ने प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो में संदेश दिया।इग्लू हाउस बनाकर बच्चों ने देखने वालों के मन को मोह लिया।

रेन वाटर हार्ववेस्टिंग सिस्टम बताकर लोगो को जागरूक किया।इसके अलावा लाल किला और ग्रामर ट्री समास ट्री ,सौर ऊर्जा,बनाकर लोगो को अचंभित कर दिया।मुख्य अतिथि ने अभिषेक गुप्ता और सुशांत उपाध्याय को एनएसटीसी परीक्षा एव अन्य मेधावी छात्रों को मेडल प्रदान किया।

इसके पूर्व छात्रों द्रारा सरस्वती वंदना मा शारदे मा शारदे …एव स्वागत गीत हम आपके याद में बैठी रही…शानदार प्रस्तुति किया।

मुख्य अतिथि सांसद मस्त ने कहा कि आज का समय विज्ञान और सूचना प्रोद्यौगिकी का है। आज हमें ऐसी तकनीक की जरूरत है जो पर्यावरण प्रदूषण सहित हमारे सामने खड़ी अनेकों समस्याएं को हल कर सके। विज्ञान निश्चित तौर पर इन समस्याओं का समाधान भी ढूंढ निकालेगा।

ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक शक्ति का विकास होता है लेकिन बच्चे सिर्फ बेहतर प्रोजेक्ट ही न बनाएं, बल्कि उस प्रोजेक्ट से जुड़ी विषय वस्तु को भी गहनता से जाने समझे और उससे आगे बढ़ें।उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडलों की प्रशंसा भी की। विधार्थियो के स्वास्थ्य के लिए जिम की व्यवस्था हो इसके लिए पाँच लाख देने की घोषणा भी किया।

अंत में आए सभी आंगतुकों के प्रति आभार प्रबंधक इन्द्रसेन राय ने किया।संचालन ज्योति शर्मा ने किया।

इस अवसर पर निदेशक भानु प्रताप राय,राजेश गिरि,शशांक राय श्यामराज तिवारी रविन्द्र नाथ राय दिवाकर राय अजीत राय शैलेन्द्र राय ओमप्रकाश राय दुर्गा राय सतीश राय राजेश राय बागी मानस मणि राय राजेश मिश्रा मनोज पांडेय विनोद राय ,अप्पु राय
आदि लोग उपस्थित रहे।