गाज़ीपुर न्यूज़

सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल‌ का जनपद आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

गाजीपुर: समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई । इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल‌ भी उपस्थित थे ।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल‌जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले उन्होंने दिल्ली दंगे में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित किया और कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की सीख दी, उन्होंने कहा कि अनुशासन और अच्छे आचरण से ही कार्यकर्ताओं की पहचान बनती है, अनुशासनहीनता के चलते कर्मठ, समर्पित और अनुशासित कार्यकर्ता उपेक्षा के शिकार हो जाते हैं । उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही‌ कोई परिक्रमावादी,चापलूस और अनुशासन हीन कार्यकर्ता संगठन में जगह पायेगा ।सभी जाति और धर्म के लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा ।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी की भाषा पर एतराज़ जताते हुए कहा कि योगी जी गुंडों की भाषा बोल रहे हैं, उनकी भाषा‌ शालीन नहीं है । मोदी-योगी की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात कर रहे हैं । सीएएऔर एन आर सी का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों को भाजपा के लोग देशद्रोही कह रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जिन लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था वहीं लोग आज राष्ट्रभक्त होने का प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं और राष्ट्रीय आंदोलन को ड्रामा तथा राष्ट्रीय आंदोलन के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली दे रहे हैं । उन्होंने लोहिया जी के इस कथन की चर्चा करते हुए कि जालिम वहीं पैदा होते हैं जहां दब्बू पैदा होते हैं कार्यकर्ताओं से जुल्म और ज्यादती के खिलाफ खड़े होने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए दंगे करा रही है । उन्होंने प्रशिक्षण शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की भी बात कही । 

जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि देश का भला समाजवादी नीतियों से ही हो सकता है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही देश के गरीबों, किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के सपने पूरे हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विरोधी नेताओं के साथ बदले की भावना से कार्यवाही कर लोकतंत्र की भावना का अपमान कर रही है , समाजवादी पार्टी देश के धर्म निरपेक्ष स्वरुप , लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, देश की गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा के लिए संघर्ष का हर रास्ता अख्तियार करेगी ।
इस बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक विजय कुमार, सदानंद यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव,रामयश यादव, अभिषेक यादव, आत्मा यादव , गोपाल यादव,सिकन्दर कन्नौजिया,,आजाद कन्नौजिया,दिनेश,, अशोक बिन्द, राकेश यादव, अमित सिंह लालू, तहसीन अहमद, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,रोशन यादव, संदीप यादव,चन्द्रिका यादव, मनोज यादव, कन्हैया यादव,अतीक राईनी,सोनू यादव,निलेश मिश्रा, अनिल यादव,ओम जी कुशवाहा, आदित्य यादव, राकेश यादव, दिनेश यादव,रामाशीष यादव, अशोक यादव, भगवान यादव, शुभम् यादव, आदि उपस्थित थे ।इस बैठक का संचालन यूवजन सभा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने किया ।