भाॅवरकोल -स्थानीय थाना पर पीस मिटिंग होली के अवसर पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना प्रभारी विश्व नाथ यादव के अध्यक्ष मे की गयी । थाना अध्यक्ष ने कहा आगामी त्यौहार को देखते हुए यह मिटिंग करायी गयी है।होली आपसी प्रेम व सौहार्द का पर्व है। ऐसे में होली के दिन किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो, यह प्रयास आप सभी को करना है। गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं चारो बीट के एसआइ उपस्थित थे। इस अवसर पर शेरपुर कला के प्रधान प्रतिनिधि लल्लन राय विक्रमा यादव, सत्येंद्र राय, दुर्गा प्रसाद राय, शंकर दयाल राय ,नदीम, विनोद यादव, महातिम यादव, जगदीश प्रसाद यादव ,अजय, विनोद सिंह, पप्पू यादव, नदीम सिद्दिकी राजेश कुमार खरवार, जयराम गोड, अक्षय लाल, फैसल अंसारी, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।