गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

डीआईओएस ने रात में किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के अनुपालन के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर ओमप्रकाश राय ने पच्चीस छबीस फरवरी की रात में लगभग ग्यारह बारह बजे करीब  परीक्षा केंद्रों ज्ञानदा हाईस्कूल मनियां मिर्जाबाद एवं बाबा महादेव इंटर कालेज रसूलपुर केंद्रों पहुंचे और उनके परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यो को फोन करके घर से बुलाकार  रखे गये प्रश्न पत्रों की आलमारियों को खुलवाकर प्रश्न पत्रों के बंडलों को देखा जो सही पाए गये,कहीं कोई गड़बड़ी नहीदिखाई पाई बल्कि गोपनीय तरीके से रखने की व्यवस्था की तारीफ किए।बताते चलें कि बर्तमान सरकार से पहले की सरकारों में शिक्षा व्यवस्था के स्तरों में काफी गिरावट आने के चलते परीक्षा में नकल करने ओर कराने की बाढ सी आ गई थी कि मात्र परीक्षा पास करने के लिए  दूसरे राज्यों से भी मुन्ना भाई आने लगे थे। बोर्ड परीक्षा रुपी बैतरणी में हर कोई गोता लगाने से चूकना नही चाहता था यहां तक कि उनके अभिभावक भी मुहमांगा बक्शीश देने को तैयार रहते थे।अब तो चट्टी चौराहों पर चर्चा है कि यदि इसी तरह चाक चौबंद व्यवस्था रही तो हर विद्यार्थी किताब कापियां खोलने लगेगा और फिर राष्ट्र को सुयोग्य नागरिक मिलने लगेंगे जो देश का नाम रौशन करेंगे।