गाज़ीपुर न्यूज़

वर्तमान सरकार से जनता रोजगार और महंगाई से परेशान है:अरविंद किशोर राय

गाजीपुर: क्षेत्र के भांवरकोल कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों द्वारा ग्रामसभा लौवाडीह में रविवार को सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनसे किसान मांगपत्र भरवाया।इस मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद किशोर ने कहा कि वर्तमान सरकार से  इस समय जनता रोजगार और महंगाई से परेशान है।किसानों का दर्द समझने वाला कोई नही है।उनका लक्ष्य है कि पहले गाँव गाँव पहुंचकर किसानों की समस्या को सुनी जाय और उसे ऊपर तक पहुंचाया जाय।बढ़ती महंगाई और किसानों को उनकी पैदावार का उचित मूल्य न मिलने से किसान हताश व निराश है।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सक्रिय होकर गाँव मे पहुंचकर उनकी समस्या को सुने और उनके लिए आंदोलन के लिए तैयार रहे।इस अवसर पर सीताराम राय वीरेंद्र राय परमहंस राय शशिकांत राय लल्लन तिवारी बिंटू राय रविकांत राय आदि मौजूद रहे।