गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

प्रश्न पत्र के हेराफेरी में केंद्र व्यवस्थापक सहित तीन गिरफ्तार

नंदगंज( गाजीपुर)।थाना क्षेत्र के राम लखन दास खंडेश्वरी महाराज जी इंटर कालेज देवसिहाँ नैसारा परीक्षा केंद्र पर उ..प्र. माध्यमिक बोर्ड की हाई स्कूल की प्रथम पाली विज्ञान की परीक्षा में गायब दो प्रश्नपत्रों को रविवार को पुलिस ने बरामद करते हुए इसमें संलिप्त केन्द्र व्यवस्थापक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने रविवार को मीडिया के सामने तीनों अभियुक्तों को प्रस्तुत करते हुये बताया कि इन लोगों को धारा 419,420, 467,468 आईपीसी व 4/10 परीक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों अभियुक्त में केन्द्र व्यवस्थापक वीरसेन क्रान्ति सिंह यादव, बड़हरा नंदगंज, सहायक अध्यापक अवधेश सिंह यादव दवोपुर नंदगज, तथा विद्यालय के प्रधान लिपिक त्रिपुरारी दूबे सिहोरी नंदगंज को विद्यालय परिसर से ही रविवार को सुबह 11-30 बजे गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद उनके निशानदेही पर विज्ञान के गायब दो प्रश्नपत्रों को विद्यालय से ही बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक बलवन्ता, का. मोहम्मद कासिम सिद्दीकी, का.सुबरन यादव,अजय कुमार गुप्ता तथा महिला सिपाही बहार रही। सनद रहें कि शनिवार को उक्त विद्यालय पर सुबह पाली में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा में जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान द्वारा सुबह 8-20 औचक निरीक्षण में दो प्रश्न की हेरा फेरी मिली। इन गायब प्रश्नपत्रों के बारे में संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक को थाना में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक अजय कुमार सिंह ने नन्दगंज थाना में परीक्षा कक्ष में पेपर वितरण के समय दो प्रश्न पत्र की हेरा फेरी करने का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया । तहरीर में बताया गया कि विज्ञान के विषय के प्रश्नों की कुल संख्या 490 विद्यालय को आवंटित थी। इसमें से 415 प्रश्न पत्रों का वितरण छात्रो के बीच में किया गया था। जिसमें 73 पेपर की वापसी दिखाई गई थी। जिसमें अभिलेख के अनुसार दो प्रश्न पत्र कम मिला था।