गाज़ीपुर न्यूज़

ट्रेन से वृद्ध कटा

गाज़ीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव के पास सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर बृद्ध नारायण राम(60) वर्ष की मौत हो गयी। वह उसी गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की जद में आ गये। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि उसकी मानसिक ठीक नही थी।वह रेलवे ट्रैक पर कैसे आया यह किसी को मालूम नही।