मुहम्मदाबाद:क्षेत्र की मगई नदी को भी कस्बा के नालों के जाल ने जकड़ लिया है।कस्बा से निकले नालों के काले पानी ने नदी की जलधारा को जहरीली बना दिया है।आज गंगा को साफ सुथरा करने प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शासन की ओर से करोड़ो रुपए खर्च कर तरह तरह परियोजनाओं संचालित की जा रही है।वही इलाके के किसानो व पशुपालकों के लिए संजीवनी का काम करने वाली मगई नदी में कस्बे से नाला बनाकर गंदा पानी छोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है।अगर समय रहते शासन ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नही लगाया तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा।क्योकि मगई नदी को दिलाएंगे पूर्व और पूर्ण रूप हम लोगो का मकसद है।यह बात रघुबरगंज स्थित शिव मंदिर परिसर में मगई नदी बचाओ को लेकर बैठक के दौरान राजेश राय पिंटू ने कही।कस्बा से सटे हाटा गांव के पास मगई नदी पर बनी पुलिया के निचे कस्बा का गंदा पानी नाले के माध्यम से गिराया जा रहा है।जिसके कारण नदी का पानी काला और जहरीला हो गया।इस मौके पर हिमालय कुशवाहा, राहुल राय, अमरेन्द्र सिंह,पंकज राय, आनन्द मोहन मिश्र,अरविन्द यादव,रोहित कुमार,अटल राय, गोपाल गुप्ता,रामाधार यादव आदि लोग मौजूद रहे।