लखनऊ ।उत्तर प्रदेश पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा के बाद सिपाही के 49568 पद पर भर्ती हुई है। इसमें 5966 पद पर महिला सिपाही की भर्ती हुई है। इन्ही में से 18000 सिपाहियों को पीएसी में भेजा जाएगा। सिपाही भर्ती परीक्षा के पुरुष वर्ग में गाजीपुर के गुलशन कुमार और महिला वर्ग में हरदोई की अंतिमा सिंह ने टॉप किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोमवार दोपहर 49,568 पदों के लिए सिपाही भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। इस भर्ती का विज्ञापन 2018 के अक्टूबर महीने में निकाला गया था, जिसमें करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27-28 जनवरी 2019 को कराई गई थी, जिसका परिणाम नवंबर 2019 को जारी किया गया था। सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद सोमवार दोपहर परिणाम जारी कर दिया गया।लखनऊ में सोमवार को 49568 कांस्टेबल के परिणाम के संबंध में भर्ती की जानकारी देते डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा साथ में उपस्थित अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 27-28 जनवरी 2019 को कराई गई थी, जिसका परिणाम नवंबर 2019 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या देखते हुए मेरिट के आधार पर 1,23,921 उम्मीदवारों को एजुकेशनल एवं अन्य डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। इसके बाद उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट हुआ था। गाजीपुर जिले में 1336 अभ्यर्थियो का चयन हुआ है, जबकि मेरठ जिले में सबसे ज्यादा 2180 अभ्यर्थियो ने सफला प्राप्त किया है।