गाज़ीपुर न्यूज़

महिलाओ के लिए जलसे का आयोजन

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में पैदाइश से मौत तक की जिंदगी में फिजूलखर्ची को समाप्त करने के लिए तहरीके इस्लाह मोआसरा कमेटी गाजीपुर द्वारा एक आंदोलन चलाकर लोगों के अंदर समझ बूझ पैदा करने की कोशिश100 से वर्षों से की जा रही हैl लेकिन पूर्ण रूप पर कामयाबी न मिलने के कारण कमेटी द्वारा यह सोचा गया कि महिलाओं को क्यों में जागरूक किया जाए lउसी एक पहल में आज दिलदार नगर क्षेत्र के मिर्चा गांव में स्थित मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज के प्रांगण में इस्लाम में औरतों की हकूक और जिम्मेदारी विषय पर एक महिला सभा का आयोजन फरीन फातमा अमजदी की अध्यक्षता में की गईl जिस का संचालन रिजवाना रिजवाना ने किया l
इस अवसर पर मुख्य वक्ता अलीनिया फातमा रिजविया ने एक विशाल महिलाओं को संबोधन करते हुए कहा कि आज जो कुछ भी पूरी दुनिया में महिलाओं को हक प्राप्त है lइसमें इस्लाम धर्म का बड़ा योगदान है lइस योगदान को महिलाओं को नहीं भूलनी चाहिएl जिस धर्म में इतना बड़ा हमें हक दीयाl उसके प्रति हमेशा अपनी सर झुकाना चाहिए और ईश्वर की धन्यवाद प्रस्तुत करनी चाहिए lअल्लाह ने हमेशा फजूल खर्ची करने वालों को शैतान का दोस्त करार दिया है lइस्लाम एक ऐसा धर्म है जिसके अंदर पैदाइश से लेकर मौत तक के तमाम वसूल और कायदे बता दिए गए हैंl पूरी दुनिया में एक बेवा औरत से शादी करके मोहम्मद सल्लल्लाहो व सल्लम ने उसे जीने का हक दिया lवहीं दूसरी तरफ भारत में पति के मरने पर चिता पर जला दी जाती थीl इस्लाम ने महिलाओं को पहली मर्तबा इज्जत के साथ ही साथ प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी दिया हैl इससे पहले कभी नहीं थाl हम महिलाओं को अल्लाह का शुक्रिया अदा करनी चाहिएl महिला जलसे की अध्यक्षा फरहीन फातमा अमजदी ने भी औरतों के हकों को औरतों के सामने प्रस्तुत करके उन्हें के अंदर आत्मबल पैदा करने का भरपूर प्रयास किया और कहां हमें फिजूलखर्ची से हमेशा बचना चाहिए lइस जलसे आम का शुभ आरंभ यासमीन खातून के तिलावते कलाम पाक से क्या गया l इस अवसर पर यासमीन खातून, सानिया खातून, रेहाना खातून, बुशरा खातून ने नाते पाक से भी औरतों का दिल मोह लिया और इस अवसर पर मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत महेंद्र के एक मदरसे की बच्ची अल्फिया खातून एवं गुलशन खातून ने फजूल खर्ची पर सबके दिल को हिलाने देने वाली कविता को प्रस्तुत कियाl
इस अवसर कमेटी के सरपरस्त डॉक्टर सलाउद्दीन खान के साथ ही साथ कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल कलाम, रफीउल्लाह खान , मोहम्मद तौकीर खान ,एडवोकेट इनामुलहक खान, प्रबंधक गुलाम मजहर खान ,प्रधान मिर्चा जावेद खान,महफूज खान ,इबरार खान ,बबलू खान ,मोहम्मद नौशाद खान, हाफिज तनवीर अजमल ,मौलाना मोहम्मद साजिद नदवी ,मौलाना अमजद खान, मंजूर खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे! इस गोष्टी मैं पर्दे का काफी मुकम्मल प्रबंध किया गया था!