गाज़ीपुर न्यूज़

कांग्रेस कमेटी ने किसान द्वारा भरे गए मांग पत्र को जिलाधिकारी को सौंपा

जमनिया /गाजीपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किसान द्वारा भरे गए मांग पत्र  मंगलवार को जमानिया तहसील में मुख्य तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गाजीपुर एवं उप जिलाधिकारी जमानिया के समक्ष जमानिया तहसील के लगभग 6000 किसानों द्वारा भरे गए फॉर्म को कार्यक्रम के प्रभारी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ प्रस्तुत किया तथा 8 सूत्री मांग को जिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याएं का प्रशासन हल निकाले नहीं तो कांग्रेस के के कार्यकर्ता किसान की लड़ाई लड़ेगा और सड़क पर आने के लिए बाध्य होगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालेश्वर सिंह, राम प्रसाद राय, मनोज कुशवाहा ,करुणानिधि राय, हरिओम यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे