मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने तिवारीपुर गांव के सराफा दुकानदार रमाशंकर वमर के दुकान पर हुए लूट के मामले में शामिल एक नाबालिग सहित दो लुटेरों को बुधवार को धर दबोचा। सुबह उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित महादेवा मोड़ के पास से हुई। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटे गए जेवरात, लूट में प्रयुक्त एक देशी तमंचा, एक जिदा कारतूस व एक बाइक बरामद की। अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि वह भांवरकोल के निरीक्षक विश्वनाथ यादव के साथ क्षेत्र में हो रही लूट, चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर के जरिए पता चला कि तिवारीपुर ज्वेलरी दुकान के लूट करने वाले अभियुक्त जेवरात को बिक्री करने के लिए किसी ग्राहक की तलाश में महादेवा मंदिर मोड़ के पास खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों को घेरकर पकड़ लिया। उनकी पहचान शुभम मिश्रा व आशुतोष श्रीवास्तव बक्सर बिहार के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने लूट की बात कबूल की। आशुतोष नाबालिग है। वह बिरनो के किसी स्कूल से हाईस्कूल का परीक्षा दे रहा था।
यह सामान हुए बरामद
-पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटे गए जेवरात एक जोड़ा पायल, चांदी, सोने की बनी एक अदद अंगूठी, एक जोड़ा टप्स, दो जोड़ा कान की बाली, एक अदद नथुनी के अलावा लूट में प्रयुक्त एक अदद 315 बोर देशी तमंचा, एक जिदा कारतूस व एक बाइक बरामद की। अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।