बाराचवर–थाना बरेसर अन्तर्गत ढोढहारामपुर गांव मे सोमवार की रात्रि मे बारह बजे के बाद चोरो ने क्षत्रपाल सिंह के मकान मे ऊपर से प्रवेश करके पुरे घर को खघाल दिया।घर मे रखे आलमारी को तोडकर उसमे रखा लगभग दस भर सोने की ज्वैलरी तथा चार बैग लेकर फरार हो गये।सुबह जब उनका बेटा मनोज जगा तो रूम का दरवाजा खुला था तो अन्दर जाकर देखा तो पुरा सामान बिखरा पड़ा था तो इसकी सुचना परिवार के सदस्यो को दिया।घर से पुरब ताल मे तीन खाली बैग मिला।क्षत्रपाल सिंह का पूरा परिवार अपने पटिदारकी बारात मे चितबडागांव गया था।क्षत्रपाल सिंह ने बरेसर थाने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है।बरेसर पुलिस मौके पर पहुचकर मौका मुआयना किया।