मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के ग्राम सभा कुंडेसर में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, नाटक,डांडिया डांस , देश रंगीला गीतों पर नृत्य पेश कर जमकर तरीफें बटोरी। इस दौरान विद्यार्थियों ने जागरूकता से संबंधित कई नाटक भी पेश किये।
मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस युग में प्रत्येक व्यक्ति की पहचान उसकी शिक्षा से की जाती है।
उन्होंने अभिभावकों से भी कहा कि जब आप शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे तभी तो देश उन्नति करेगा।इसके पूर्व प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र राय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एव फीता काटकर किया।
अध्यक्षता रामचन्द्र राय व संचालन कृष्ण मुरारी राय ने किया। इस अवसर पर मनीष कुमार राय,मिथलेश राय, जितेश राय, मनोज राय, अमित सिंह,अखिलेश्वरनाथ तिवारी,जयप्रकाश पाण्डेय, अंजुम आरा, लक्ष्मी,अमन पटेल आदि लोग मौजूद थे।