गाज़ीपुर न्यूज़

बच्चों ने स्कूल में मनाई होली, गुलाल लगा दी बधाई

जमनिया: क्षेत्र के   गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल जनकपुर  में आज से बच्चों कि होली की अवकाश  प्रारंभ हो गयी। इस अवसर पर बच्चों ने फूल व अबीर से होली खेलते हुए खूब डांस व मस्ती किया।प्रधाानाचार्य अनामिका जाना ने कहा कि हम बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ समय समय पर उनका खूब मनोरंजन भी करते हैं। जिससे बच्चो पे पढ़ाई का कोई दबाव न पड़े।इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक आकाश यादव ने सभी बच्चे को मिष्ठान वितरित कराते हुए कहा कि हमारा प्रयास यही है।

कि हम इस ग्रामीण क्षेत्र में वो सुविधा प्रदान करें जो बच्चों को का समुचित विकास करे।शिव कुमार सिंह ने विद्यालय के सभी अध्यापको को होली के गिफ्ट के साथ शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर धर्मेन्द्र शर्मा, आलोक सिंह, राकेश यादव, विनोद कुशवाहा, राहुल यादव, अजीत कुमार, पिंकी कुशवाहा, अनिता देवी, रीमा सिंह आदि  बच्चे उपस्थित थे।

भांवरकोल:क्षेत्र के  किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द में  बच्चो ने  अबीर, रंग गुलाल को एक दूसरे पर डालकर तिलक लगाकर होली का त्यौहार मनाई गई।स्कूलों में छुट्टी का ऐलान होने के साथ ही बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाने के साथ ही जमकर होली का त्यौहार मनाया।शनिवार को  सुबह से ही स्कूल जाने वाले बच्चे घर से ही गुलाल लेकर स्कूल पहुंचे।

कुछ बच्चों ने आफ टाइम से ही रंग खेलना शुरू कर दिया। इसके साथ ही छुट्टी होते ही बच्चों ने अपने दोस्तों साथ जमकर रंग खेलना शुरू कर दिया। इस दौरान कई बच्चों ने अपने टीचरों को भी रंग लगाया।

साथ ही बच्चों के साथ ही स्कूल के स्टाफ ने भी रंग खेलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। छुटटी के बाद स्कूल से घर आने वाले पूरी तरह से गुलाल के रंग में रंगे नजर आए।