गाज़ीपुर न्यूज़

मानवता की सेवा को अपना धर्म बनाएं

गाजीपुर:राज करने से अगर धर्म फैलता तो पूरी दुनिया में एक भी दूसरे धर्म के लोग नहीं बसते ! चारों तरफ ईसाइयत होती है! क्योंकि बरतानिया के राज में सूरत डूबता नहीं थाlमानवता की सेवा को अपना परम उद्देश्य मानने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के साथियों द्वारा शहर ग़ाज़ीपुर के एम.ए.एच.इंटर कॉलेज तिराहे पर मज़दूरों और राहगीरों के मध्य निःशुल्क चाय-बिस्कुट वितरित किया गया।इस पुण्य कार्य की सभी ने सराहना की और इसे निरन्तर करते रहने की अपील की।मज़दूरों में इस बात की खुशी देखी गई कि कोई है जो हमारी तकलीफों को समझता है,उनकी बातों से लगा कि उन्हें हम लोगों का इंतज़ार रहता है कि हम उनके मध्य सेवा करें,उनमें इस बात को लेकर भी ख़ुशी थी कि ये लोग अपनी जेब से खर्च करके हमें नाश्ता कराते हैं अन्यथा आज के समाज में ये चीज़ लुप्त होती जा रही है।इस अवसर पर नसीम अंसारी,आबिद हुसैन शुजाउद्दीन अंसारी,मौलाना नैय्यर आलम नदवी,मुहम्मद आरिफ़,मुहम्मद समीर,अम्मार अब्बासी और नजमुस्साकिब अब्बासी नदवी आदि मौजूद थे।