जमनिया:क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए गए अभियान के तहत एक बाइक पर दो व्यक्तियों के द्वारा बिहार प्रांत को ले जा रहे हैं अवैध शराब की खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई।शनिवार की दोपहर में सेवराई चौकी इंचार्ज ओंकार तिवारी को मुखबिर सूचना मिली की कुछ लोग अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे है। पुलिस ने बिना समय गवाएं मुखबिर की सूचना पर परेमन शाह पोखरा के पास पुलिसकर्मी ने एक बाइक पर दो व्यक्ति जा रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने बाइक सवार को रुकवाया पर बाइक सवार बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर बाइक सवार को पकड़कर चेकिंग किया तो उसके पास से 48 शीशी अंग्रेजी एवं 45 देसी पाउच बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सोनू कुमार जायसवाल पुत्र रमाशंकर जयसवाल रामपुर डेहरी थाना राजपुर बक्सर बिहार और सरफराज अहमद पुत्र रियाज अहमद रामपुर डेहरी थाना राजपुर बक्सर बिहार के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली इस टीम में चौकी इंचार्ज ओंकार तिवारी, पवन बिंद, जिग्नेश कुमार , राजेश प्रसाद आदि लोग रहे।