गाजीपुर आसपास पूर्वांचल ख़बर

वाशिंगटन की संस्था ने किया संकटमोचन महंत का सम्मान

पर्यावरण संरक्षण को लेकर पीढ़ियों से प्रयासरत संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र को वाशिंगटन की संस्था अर्थ डे नेटवर्क के इंडिया चैप्टर ने पर्यावरण रक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उनके आवास तुलसीघाट पर आयोजित सम्मान समारोह में संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार संकट मोचन मंदिर में पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। संस्था की इंडिया चैप्टर के प्रदेश सलाहकार डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव व दिव्यांशी श्रीवास्तव द्वारा तुलसी का पौधा, अंगवस्त्रम एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर मिश्र ने संकट मोचन मंदिर में पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के वस्तुओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाकर एक साहसिक काम किया है। इसके अलावा प्रोफेसर मिश्र का पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गए अन्य कार्य जैसे गंगा संरक्षण एवं स्वछता भी प्रशंसनीय है I प्रोफेसर मिश्र ने उक्त अवसर पर कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब को सम्मिलित प्रयास करना होगा। हम छोटी-छोटी बातों से भी पर्यावरण के प्रति सचेत हो सकते हैं और अन्य लोगों को भी जागरूक बना सकते हैं I हम अपने दैनिक जीवन में पॉलिथीन को बंद कर सकते हैं। उन्होंने डॉ श्रीवास्तव से साथ मिल कर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की सलाह दी, जिसे डॉ श्रीवास्तव ने सहज स्वीकार भी किया।

विकास राय