गाज़ीपुर न्यूज़

स्व0 जनेश्वर मिश्र का मना 87वाॅ जन्मदिन

मुहम्मदाबाद डाक बंगला स्थित सपा कार्यालय में छोटे लोहिया स्व0 जनेश्वर मिश्र की 87वाॅ जन्मदिन मनाया गया।कार्यक्रम में पारस यादव ने कहा कि सभी को जनेश्वर जी से सीख लेने की जरूरत है ऐसे महान विभूतियों के कार्यक्रमो में युवाओं को चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है, वही परम वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की पत्नी रसुलन बिबि के निधन पर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गंगासागर यादव मंगला यादव नगर अध्यक्ष शाहिद खाॅ रामबचन यादव कमलेश राय शर्मा श्यामबहादुर राय शिवानन्द यादव हलचल मनोज राय अतुल तिवारी नागा दूबे छांगुर यादव रामनिवास यादव सुनील चौधरी पशु पति नाथ दूबे लक्ष्मण यादव सद्दाम खाॅ उमेश यादव अमरेन्द्र यादव इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया । संचालन सपा उपाध्यक्ष श्याम नारायण यादव ने किया।