भांवरकोल:क्षेत्र के ग्राम सभा जसदेवपुर में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दंगल में दूर.दूर से पहलवान आये हुये थे। पहलवानों के द्वारा अपना जमकर दमखम लगाया जा रहा था। कुश्ती जीतने के लिए पहलवानों के द्वारा पुरजोर प्रयास किया जा रहा था।इस दंगल प्रतियोगिता में सैकड़ो जोड़ी कुश्ती पहलवानो द्रारा लड़ा गया।जनपद के अलावा गोरखपुर, वाराणसी,मुगलसराय, बलिया,चंदौली सहित दर्जनों जनपदों के पहलवानो ने प्रतिभाग किया।
इसके पूर्व मुख्यअतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने कहा कि कुश्ती भारत का प्राचीन खेल है। यह महाभारत काल से भारत में खेला जा रहा है। खेल न केवल अच्छा स्वास्थ्य देते है, बल्कि खेलों से अच्छा भविष्य भी बनता है। साथ ही खेलों से भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। खेलों में हार जीत लगी रहती है। जीत से ज्यादा भाग लेना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ये ग्रामीण क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि यहा पर खेलों का इतना बड़ा आयोजन हुआ है।ग्राम प्रधान बदौली गयाशंकर यादव ने कहा कि जिंदगी में सपने जरूर देखें और उन्हें पूरा करें। उन्होंने कहा कि लोगों के कहने से अपने सपने ना छोड़े। खेलों में हार से नहीं घबराना चाहिए क्योंकि हार से ही जीत की कहानी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि अपनी गलतियों से सीख जरूर लें।अंत मे दंगल समिति द्रारा मुख्य अतिथि सही अन्य आंगतुकों को साफा बाधकर सम्मानित किया गया।इस तरह शांतिपूर्वक दंगल सम्पन्न हुआ।इस मौके पर ग्राम प्रधान कपूरचंद कुशवाहा, मुन्ना यादव पूर्व प्रधान,ग्राम प्रधान बदौली गयाशंकर यादव,राधेमोहन यादव,अनीश_यादव,छोटे यादव,राजेश यादव,त्रिपुरारी यादव,अनिल यादव ,उपेंद्र यादव, बजरंगी जयसवालगंगासागर यादव ,संतोष यादव आदि लोग मौजूद रहे