गाजीपुर आसपास चर्चा ताज़ा खबर

वाराणसी में 15 मार्च को होगा डाक्टर सानन्द सिंह का सम्मान

गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया के प्रबन्ध निदेशक.काश्मीर से कन्याकुमारी तक की शहीद सम्मान एवम पर्यावरण जागरूकता सायकिल यात्रा के आयोजक. प्रखर वक्ता. प्रमुख पर्यावरण प्रेमी डाक्टर सानन्द सिंह को 15 मार्च रविवार को वाराणसी की आवाज न्यूज चैनल के राष्ट्र गौरव रत्न सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा।वाराणसी में ही सम्मान कार्यक्रम के तहत चन्द्र शेखर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु सिंह के द्वारा डाक्टर सानन्द सिंह को उत्तर भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।वाराणसी से प्रकाशित स्वतंत्र चेतना समाचार पत्र के वाराणसी व्यूरो शिव प्रकाश राय के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।नमामी गंगे के संयोजक एवं वाराणसी नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के द्वारा भी डाक्टर सानन्द सिंह को सम्मानित किया जायेगा।आभा नर्सिंग हास्पिटल लंका पर भी डाक्टर सर्वेश राय के द्वारा डाक्टर सानन्द सिंह का स्वागत किया जायेगा।इसी क्रम में अन्य स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम तय किये गये हैं।@विकास राय