गाज़ीपुर न्यूज़

कोरोना वायरस और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

ग़ाज़ीपुर- करोना वायरस को लेकर इन दिनों पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है। वही जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्राम स्तरिय कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है। ताकि समुदाय के लोग जागरूक हो सके। इसी को लेकर गत दिवस कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठउत और प्राथमिक विद्यालय गौसपुर सहित कई स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन कर छात्रों को संक्रमण एवं बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया । साथ ही ग्रामीण इलाकों में आशा,एएनएम के माध्यम से पंपलेट का वितरण भी कराया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि इसको लेकर आशा, आशा संगिनी और एएनम के साथ बैठक कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों के घरों पर दस्तक देकर संचारी रोगों से बचाव और जागरूकता के लिए निर्देशित किया गया है। और आशा कार्यकर्ता समुदाय में घर-घर पहुंच हाथ धुलाई पर फोकस करने का कार्य कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर 14 मार्च को ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति का गठन भी किया जा चुका है । जिसमें आपात स्थिति में तैयारी को लेकर बात की गई। उन्होंने बताया कि सतर्कता समिति में डॉ बिरेंदर, डॉ आकाश ,मकसूद, विक्रम, प्रशांत ,चंदन ,लव कुश, रवि सहित कई अन्य लोगों को नामित किया गया है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए त्रिभुवन चौरसिया को हेल्थ सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। विशेष प्रचार प्रसार हेतु ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संजीव ,बीसीपीएम मनीष को ग्राम स्तरीय कार्यक्रमों के लिए नियुक्त किया गया है।

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद पर कोरोना वायरस को देखते हुए 6 बोर्ड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है। साथ ही एम 95 मास्क,ट्रिपल लेयर मास्क और मेडिसिन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है