गाज़ीपुर न्यूज़

शहीदी धरती शेरपुर में होली मिलन सम्पन्न

मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन कर एकता व समर्पण का सन्देश बांटा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांता राय ने की।होली पूर्व चैत्र कृष पंचमी के दिन होली मिलन समारोह की शुरुआत अतिथितियों के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत के साथ हुई।अध्यक्षता कर रहे श्रीकांता राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजको को सफल आयोजन की बधाई दी।राजेश राय बागी ने होली का पर्व भाईचारा का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि कई मायनों में सामाजिक ढांचे को मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करता है। हमारी एकजुटता आगे भी बनी रही।इस अवसर पर नीरज राय, शशिशेखर राय, सुरेश राय,अनिल पांडेय,हेमनाथ राय, सत्यम मिश्रा,रामशरण राय,शिवप्रकाश शुक्ला,अनुराग यादव ,शिवगोविंद यादव आदि लोग थे।संचालन प्रधानाचार्य मिथलेश राय ने किया