गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

राजापुर में सीसी रोड का भूमिपूजन

मुहम्मदाबाद:ग्राम पंचायत राजापुर पश्चिम ओर बरमेश्वर राय के दरवाजे से लेकर रामनाथ राय के दरवाजे तक तक बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी राय ने किया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी राय ने बताया कि ग्राम पंचायत की मद से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लंबे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण मांग कर रहे थे। भूमिपूजन के दौरान पण्डित राजेंद्र त्रिपाठी,अक्षयबर राय, देवव्रत चौबे , दिनेश चौबे, ब्रज विलास राय, भरत राय , मनोज राय, नागेंद्र राय , भारत राय ,रामनाथ राय , रामबचन राय , शर्मा राय , पारसनाथ गुप्ता, सिद्ध नाथ राय ,मुना राय , ऋषि मुनि गुप्ता, दीनबंधु कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुशवाहा, परमा यादव ,जय प्रकाश, बबुआ गुप्ता,राम अवध खरवार ,बृज नंदन राय ,बृजेश राय ,टिंकू राय ,शिवम राय, हरेराम राजभर, राम राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।