ताज़ा खबर

रेवतीपुर में 22 मार्च को आयोजित होने वाला श्रद्धांजलि कार्यक्रम कोरोना वायरस के चलते कुछ दिन के लिए स्थगित-लाल जी राय

गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर निवासी अवकाश प्राप्त आइ ए एस लाल जी राय की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज राय का देहान्त 28 फरवरी शुक्रवार को हो गया था।दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए 22 मार्च रविवार को गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं शान्ति भोज का आयोजन होना था।लाल जी राय ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के पश्चात 22 को आयोजित कार्यक्रम को अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया जा रहा है।लाल जी राय ने बताया की श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं शांतिभोज की आवश्यक तैयारियां चल रही थी तभी प्रधानमंत्री के द्वारा 22 को जनता कर्फ्यू की घोषणा की गयी।हमारे लिए देश एवं देशवासी महत्वपूर्ण है अतः यह कार्यक्रम अगले तिथि के निर्धारण तक स्थगित किया जाता है।@विकास राय