खेल गाज़ीपुर न्यूज़

सौ से ज्यादा पहलवान दिखाएंगे जौहर , इस बार मेला कमेटी कुश्ती पर खर्च करेगी 5 लाख

मुहम्मदाबाद क्षेत्र के परसा गांव का एक दिवसीय कुश्ती दंगल मेला 15 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर मेला कमेटी द्वारा सभी विशेष पुख्ता प्रबंध कर लिया गया हैं।


विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के संयोजक गायक व अभिनेता राहुल राय ने दैनिक फॉर मीडिया से बातचीत में बताया कि कुश्ती दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ राष्ट्रीय पहलवान एवं अंतराष्ट्रीय पहलवान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे व दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करवाएंगे ।पहलवानों से आग्रह है की कुश्ती अखाड़े अखाड़े में दस बजे से पाँच बजे तक कुश्ती दंगल चलेगा।आयोजकों द्वारा इस बार पिछले वर्ष से अधिक पैसा खर्च कर रही है कि इस बार लगभग 5 लाख से अधिक कुश्ती के आयोजन पर मेला कमेटी करने का प्रावधान किया है।कुश्ती दंगल में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय पहलवान केशवदास महाराज हनुमानगढ़ी आयोध्या, हिन्द केेेशरी लालजी यादव,बसन्त थापा नेपाल ,देवा थापा नेपाल,गगन थापा नेपाल आदि पहलवान भाग लेंगे।