मुहम्मदाबाद विधानसभा के भाजपा नेता राजेश राय बागी ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर से 70 साल बाद धारा 370 व अनुच्छेद 35-ए हटाने और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले का स्वागत किया है।बागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने न केवल धारा 370 को हटाया है बल्कि इसे कानूनी रूप देने के लिए प्रस्ताव राज्य सभा में पेश कर जता दिया है कि वह इस मामले को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश पिछले सात दशकों से इस निर्णय का इंतजार कर रहा था जो कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनैतिक इच्छाशक्ति व गृहमंत्री अमित शाह की कूटनीति से संभव हो पाया है।आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों के कारण ही जम्मू एवं कश्मीर देश का अभिन्न अंग होते हुए भी यहां पर देश का कानून व संविधान मान्य नहीं था। देश का सबसे अधिक बजट भी इसी प्रदेश पर व्यय होता था। लेकिन अब यह धारा हटते ही हर देशवासी यहां पर ज़मीन खरीद सकता है, और देश के हर राज्य के बराबर इसके अधिकार हो गए हैं। एक देश एक विधान और एक निशान का स्वप्न दशकों से देख रहे लोगों का स्वप्न पूर्ण हुआ है। यह केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय है।बागी ने कहा कि आज जब सात दशक पुरानी गलती को सुधारने का समय आया तो कांग्रेस इसके विरोध में खड़ी हो गई। परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया कि देश हित के निर्णय किसी के विरोध से नहीं रुकते। जहां धारा 370 के हटने के पश्चात देश की जनता हर्षित है इस पर कोई भी कांग्रेसी प्रतिक्रिया देने तक में असमर्थ हैं।उनका कहना है कि उन्हें इस विषय पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने के निर्देश उनके शीर्ष नेतृत्व से जारी नहीं हुए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि वह आज भी किस प्रकार से गुलाम-मानसिकता से पीड़ित हैं। जो कांग्रेस देशहित में लिए जाने वाले निर्णयों का विरोध कर रही है आने वाले समय में जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।