गाज़ीपुर न्यूज़

बैंक का सर्वर फेल से उपभोक्ता परेशान

बाराचवर (गाजीपुर ) स्थानिय यूनियन बैंंक का सरवर आए दिन फेल होने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बाराचवर मे सिर्फ केवल एक यू बी आई की शाखा है अन्य बैको की कोई शाखाए नही है।इस शाखा मे लगभग पन्द्रह हजार खाता धारक है।आप को बता देंं कि करीब 13मई से ही बाराचवर यूनीयन बैंंक का सरवर आये दिन फेल रहता है ।खेती व त्योहारों के सीजन मे रुपया न मिलने की वजह से यहां के लोगों मेंं काफी रोष है ।
उपभोक्ताओं का कहना है की रुपया न मिलने के कारण सभी कार्य रुका हुआ है। इस सीजन मे रुपयोंं की आवश्यकता पड़ती है ।लेकिन बैंंक का सरवर फेल होने कि वजह से सभी कार्य ठप पड़ चुके हैंं ।यहां के लोगोंं ने बताया की रोज हम लोग रुपये निकालने के लिए सुबह.आते है ।तो बाहर बोर्ड पर लिखा रहता है की लिंक न चलने के कारण नगदी नही दी जा सकती है।इस बात को लिखा देख मायूसी के साथ लोग वापस चले जाते है लोगों ने कहा कि बैंंक के उच्चाधिकारियो की लापरवाही की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बैक मैनेजर कुलदीप भास्कर का कहना है की सरवर फेल होने की वजह.से बैक को एक दिन मे करीब तीस लाख रुपये का नुकसान हो रहां है ।
मैनेजर कुलदीप भास्कर ने बताया की इस समय सरवर करीब बीस दिनों से फेल चल रहां है जिसके वजह से आज तक डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है ।उन्होंने बताया की बिजली के कार्य होने से जमीन के अंनदर लगाया हुआ केबल कट गया है जिसके वजह से सरवर काम नहीं कर रहा है जिसके वजह से करोड़ों का बैक को नुकसान हो रहा है ।उन्होंने बताया की बीएस एनल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे दिया गया है।वहीं बीएसएनल कर्मचारियों का कहना है की जल्द ही फाल्ट ठीक कर दिया जायेगा।वही यू बी आई के हेड आपिस गाजीपुर के रिजनल मैनेजर मनोज वर्नवाल से पुछने पर उन्होने कहा की हमारे तरफ से कोई दिक्त नही हो रही है सब बी एस नल की ओर से दिक्त हो रही है कही केवल कट गया है इसकी सुचना बी एस नल को दे दी गयी है उधर से जबाब आया है की फाल्ट को खोजा जा रहा है फाल्ट मिलते ही उसको सही कर दिया जायेगा।इधर उपभोगत्ताओ का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुच गया है।कभी भी बैंक के सामने धरना प्रर्दशन हो सकता है जिसकी पुरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।