गाजीपुर:बरेसर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया, जब कुएं में गिरि मोबाइल निकालने गये युवक मनोज राजभर(40)वर्ष पुत्र रामबिलास राजभर की मौत दम घुटने से हो गई। जबकि युवक के बचाव में उतरे दो युवक शैलनेद्र यादव(25)वर्ष पुत्र नन्दलाल यादव और मेटी राम(22)वर्ष दम घुटने से बेहोश हो गए।दम घुटने का कारण जहरीली गैस को बताया जा रहा है। यह हादसा बरेसर थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में हुआ, जहां भोपतपुर गाँव के पास मंदिर परिसर में कुएं झांक रहा था तभी उसकी मोबाइल कुए जा गिरि।इसको लेने के लिए नीचे उतरा तो जहरीली गैस लग गयी वह तड़फराने लगा। तड़फराते देख बचाव में दो युवक नीचे उतरे वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गए।हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनो को कुएं से बाहर निकाला और तुरंत इलाज के इलाज के लिए मऊ भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो हालात गम्भीर बनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।