मोहम्मदाबाद ब्लाक । भाजपा नेत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते ही बुधवार को क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई इसी क्रम में बार परिसर में सेंट्रल बार एसोसिएशन मोहम्दाबाद के अध्यक्ष आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में एक शोक सभा आहूत की गई । शोक सभा को संबोधित करते हुए बार के अध्यक्ष आलोक राय ने कहा कि सुषमा स्वराज एक कुशल राजनीतिज्ञ व वाकपटु महिला थी । उन्होंने अपने जीवन काल में मुख्यमंत्री , विदेश मंत्री सहित विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाली तथा खाड़ी देशों में फंसे भारतीय लोगों को सकुशल त्वरित स्वदेश लाकर जिंदगी देने वाली महिला आज स्वयं अपनी जिंदगी हार गई इनके निधन से हुई खालीपन की भरपाई कभी नहीं हो सकता अधिवक्ताओं ने मृतात्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक स्वरूप अपने को समस्त न्यायिक कार्यो से विरत रखा इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता हृदयनाथ श्रीवास्तव कृष्णमोहनलाल अनिल कुमार राय मृत्युंजय राय संतोष श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर दुबे जय सियाराम यादव उमाशंकर सिंह आनंद प्रधान संजय कुमार राय संतोष गुप्ता इंद्रजीत सिंह विमल राय विनय राय मुन्ना मुन्ना यादव सदानंद यादव प्रेम शंकर राय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व वाद कारी मौजूद रहे अध्यक्षता आलोक कुमार राय व संचालन अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया ।