ग़ाज़ीपुर, 7 अगस्त 2019 – जनपद से कुपोषण को दूर भगाने के लिए 6 विभागों के सहयोग से पोषण मिशन को अमली रूप दिए जाने के क्रम में मोहम्मदाबाद के उपजिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक कन्वर्जेंस (समन्वय) की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, खाद्य व पूर्ति, ग्राम्य विकास व आईसीडीएस के सदस्य उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि यदि हम लोगों को स्वस्थ समाज बनाना है तो कुपोषण को जड़ से मिटाना होगा तभी गाँव, ब्लॉक, तहसील, जिला एवं राज्य का विकास होगा। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में शुमार है। यदि इसमें किसी भी विभाग की लापरवाही दिखेगी तो कार्यवाही तुरंत सुनिश्चित की जायेगी।उन्होने अपील की कि सभी विभाग मिलकर अपनी सेवा देकर परिवार को कुपोषण मुक्त बनाएँ।
खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द ही आगामी तीन कार्यदिवस में तीनों ब्लॉक के प्रधान को बुलाकर इस कार्य का पूर्ण रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही शासन के कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम का मूल्यांकन भी सुनिश्चित किया जाए।
सभी विभाग के लोग मिलकर कुपोषण की दर में गिरावट लाये। इसके लिये जरूरी हैकि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर वज़न मशीन हो यदि कहीं नहीं है तो इसकी सूची पंचायती राज व स्वास्थ्य विभाग को देकर सुनिश्चित कराएं। आगे की बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी विभागों को उनके जिम्मेदारी व कार्य के बारे में बताया गया। साथ ही रिपोर्टिंग फॉरमेट भी साझा किया। यह बैठक प्रत्येक महीने प्रगति रिपोर्ट के साथ होगी।
बैठक में परियोजना अधिकारी प्रशांत सिंह, प्रभारी सायरा परवीन व फूलमती सहित सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे।