गाजीपुर जनपद के सत्यदेव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गाधिपुरम् बोरसिया के प्रधानाचार्य इंजीनियर अजीत यादव ने गाजीपुर जनपद एवम इसके आस पास के पूर्वांचल के जनपदों के छात्र छात्राओं को अपने कालेज में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करने का अवसर दिया है।सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डा० सानन्द सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान नि:शुल्क शिक्षा योजना की विस्तार से जानकारी देते हुवे कहा की हमारी संस्था के संस्थापक कर्मबीर स्व० सत्यदेव सिंह की प्रबल ईच्छा थी की शिक्षा में जाति धर्म और धन किसी भी स्थिति में समस्या या बाधक नहीं होनी चाहिए।पूज्य पिता जी की इसी सोच को केन्द्र विन्दु एवम आधार बना कर हम अपने पालिटेक्निक कालेज में सभी जाति धर्म के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करायेंगे।डा सानन्द सिंह ने कहा की गरीबों के लिए ही सत्यदेव कालेज है।कर्मवीर सत्यदेव योजना के बारे में जानकारी देते हुवे प्रबन्ध निदेशक डा सानन्द सिंह ने कहा की पूज्य पिता जी के आदर्शो को अपनाते हुवे एवम उनकी स्मृति को सदैव जीवन्त रखते हुवे यहां प्रवेश लेने वाले पालिटेक्निक के छात्र छात्राओं को तीन वर्ष तक लगातार तीस हजार रूपये का वार्षिक शिक्षण शुल्क माफ कर दिया गया है।डा० सिंह ने कहा की यदि सरकार के द्वारा सहयोग हुवा तो कालेज को शिक्षण शुल्क मिलेगा।यदि सरकार ने नहीं दिया तो छात्र से तीन वर्ष तक कोइ शुल्क नहीं लिया जायेगा।
डा० सानन्द सिंह ने कहा की सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज का ध्येय धनोपार्जन करना नहीं वल्कि कम शुल्क पर यहां शिक्षा ग्रहण करने वालों को एक सुन्दर सुब्यवस्थित ब्यवस्था के तहत गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कराना है।