गाजीपुर आसपास

नव जीवन ज्योति संस्था बाढ़ पीड़ितों के लिए वरदान साबित हुई

नव जीवन ज्योति संस्था चन्दौली उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रजनीकांत राय ने बताया की इस समय बाढ की बिभिषिका से जूझ रहे बाढ़ से त्रस्त पीड़ित लोगों को बिहार के सीतामढ़ी जनपद के डुमरा में उनकी संस्था यथा सामर्थ्य मदद कर रही हैं। इस कार्य में रागिनी दीक्षित शर्मा , उपाध्यक्ष और संयोजक मृत्युंजय झा द्वारा बाढ पीड़ितो के लिये प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पीड़ितों के लिये भोजन और बच्चो के लिए दूध की व्यवस्था किया गया है।
यह ज्ञात रहे कि अपने स्थापना के एक वर्ष के अन्दर इस संस्था ने अपनी सामाजिक दायित्व की पूर्ति करते हुये चन्दौली के सैयदराजा में स्वास्थ्य शिविर .गाजीपुर में रक्त दान शिविर ,तीन बच्चो की पढ़ाई की सम्पूर्ण व्यवस्था , गरीब बच्चो के लिये नोयडा में निशुल्क कोचिंग की ब्यवस्था,कई बच्चो को नौकरी दिलाने के साथ साथ भारत रत्न राजेन्द प्रसाद जी की जयन्ती को राष्ट्रीय सेवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें बड़े पैमाने पर बिहार ,उत्तर प्रदेश में गरीबो के लिये वस्त्र वितरण.कम्बल वितरण.रक्तदान शिविर एवम,स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।अध्यक्ष रजनीकांत राय ने बताया की नव जीवन ज्योति संस्था के बैनर तले आगे भी समाज हित में राष्ट्र हित में यैसे कार्यक्रम क्षेत्र वाद.जाति वाद एवम प्रदेश वाद से उपर उठ कर हर प्रदेश में आयोजित किये जाते रहेंगे।

विकास राय