गाजीपुर आसपास

विश्वकर्मा पूजा आयोजन पर हुआ संगीत एवं पौधा रोपण

मुहम्मदाबाद: तहसील अंतर्गत दर्जी मुहल्ले में भगवान विश्वकर्मा की भव्य पूजा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा के फ़ोटो पर पुष्प चढ़ाकर एवं हवन पूजा कर कार्यक्रम की शरुआत किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामअवतार विश्वकर्मा ने आम का फलदार पेड़ भगवान विश्वकर्मा जी के नाम पर लगाया और उन्होंने बताया कि हर साल यहा पूरे तहसील क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज के लोग यहा एकत्रित होके सावन मास में पूजा अर्चना करते है। प्रसाद के रूप में बाटी दाल चोखा हलवा आदि वितरित किया जाता है यहाँ पर सुख शांति की कामना किया जाता है।पूजा में पंचदेवा नंद ने अपनी टीम के साथ संगीत का कार्यक्रम किया।
इस पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रहलाद विश्वकर्मा , श्यामा प्रसाद विश्कर्मा , दिलीप विश्वकर्मा , ओमप्रकाश विश्वकर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धनाथ विश्वकर्मा , भागवत विश्वकर्मा , सीताराम विश्वकर्मा , अजय विश्वकर्मा , शशी विश्वकर्मा आदि लोग लगे रहे।