भाँवरकोल- एस. एम. नेशनल इंटर कॉलेज मच्छटी के सभागार में आज अटेवा- पेंशन बचाओ मंच ब्लॉक इकाई भाँवरकोल जनपद ग़ाज़ीपुर के बैनर तले जागरूकता व सदस्यता अभियान की एक सभा का आयोजन किया गया।सभा मे ब्लॉक सहयोजक मु. आलिम हुसैन जी ने अपने भाषण की शुरूआत एक शेर से किया और कहा कि हमें पुरानी पेंशन के लिए अपनी लड़ाई को और धार देने की जरूरत है। जिला प्रवक्ता शमशेर अंसारी जी ने कहा कि जब कश्मीर से 370 हट सकता है तो कर्मचारियों पर थोपा गया NPS क्यों नहीं हट सकता.? ब्लॉक महामंत्री विश्वामित्र गुप्ता जी ने कहा कि यदि हम इसी तरह लड़ते रहे तो एक न एक दिन पुरानी पेंशन जरूर बहाल हो जाएगा। जिला प्रवक्ता सेराज अहमद ने कहा कि चाहे कुछ भी हो हम पुरानी पेंशन बहाल करा के ही दम लेंगे। सभा का संचालन जिला प्रवक्ता अकबर अली अंसारी व मुमताज अंसारी जी ने किया। सभा मे आरजू बेगम, हैदर अली, कमरान, सच्चितानन्द, आलोक, शैलेन्द्र कुमार, अशफाक, फरहत जमाल, इज़हार खाँ, मु. असलम आदि शिक्षक उपस्थित थे। सभा में लगभग 30 से 35 लोगों ने अटेवा की सदस्यता ग्रहण की। सभा की अध्यक्षता उक्त कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल नयन मिश्रा ने किया।