ग़ाज़ीपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीतू मौर्य के द्वारा 1 दिन पूर्व 2 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्ति करने के पश्चात आज संविदा कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में संविदा कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने दोनों संविदा कर्मियों के सेवा समाप्ति बहाल करने हेतु लिखा गया है।
संविदा कर्मचारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर से मिलकर आज़ जनपद में 2 दिन पूर्व दो एसटीएस अवधेश गुप्ता एवं अनिल कुमार जिनकी संविदा सेवा विस्तार अवरुद्ध कर दी गई है। उसको बहाल करने हेतु संगठन के द्वारा पत्र प्राप्त कराया गया। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा पुनर्विचार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया। साथ ही दोनों पीड़ित कर्मचारियों की बात भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा सुनी गई। और उनको आश्वस्त किए की न्यायोचित कार्रवाई करेंगे।