गाज़ीपुर न्यूज़

जनपद में बारिश होने की सम्भावना

गाजीपुर: कृषि विज्ञान केंद्र, पीजी कालेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि आने वाले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 14 से 16 मई के बीच बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेन्टीग्रेट और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेन्टीग्रेट हो सकता है। हवाएं दक्षिण पूर्व से दक्षिणी पश्चिम में 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है। मौसम को देखते हुए जिन फसलों की कटाई-मड़ाई बाकी है उनकी मड़ाई करके सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर लें।