बारा । गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। गैंगरेप में संलिप्त पांच युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मंगलवार की रात किशोरी अपने घर से गायब हो गई। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। तभी ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक खाली मकान में लिशोरी के साथ गैंगरेप हुआ है। इससे किशोरी के परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 को भी दी। किशोरी का वीडियो क्लिप भी वायरल हुआ है। वीडियो क्लिप में किशोरी बता रही है कि उसे अगवा कर पांच युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आसपास के लोगों को खाली बंद मकान से किशोरी की चीखने की आवाज मिली तो तीन आरोपी छत के रास्ते कूद कर फरार हो गए। जबकि दो आरोपियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों व किशोरी को थाने ले गई। उनसे पूछताछ करने के बाद फरार तीन आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। आरोपियों में शिवांशु पांडेय, प्रकाश पांडेय, सोनू यादव,सत्येंद्र चौहान, सोनू राय शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गहमर थाना अंतर्गत बारा गांव में किशोरी के साथ कुकृत्य करने की सूचना 112 नंबर पर मिली थी। उसके आधार पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़िता का बयान, परिजनों का बयान लिया गया। पीड़िता के परिजनों से तहरीर लेकर संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।