गाज़ीपुर न्यूज़

कोरोना से लड़ रहे योद्धा, शहर को कर रहे सैनिटाइजेशन

गाजीपुर:विश्वव्यापी  फैले  कोरोना महामारी में कोरोना योद्धाओ ने सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइजेशन करने का अभियान 35 वे दिन भी चलाया गया। अपराध निरोधक समिति के आग्रह पर जिला जेल गाजीपुर के जेल के समस्त बैरक ,अस्पताल ,आवास सैनिटाइजेशन किया गया।कोरोना योद्धाओं नेे बातचीत मे बताया कि सार्वजनिक भवन के साथ जिला जेल ,विकास भवन,जिला अस्पताल, सभी डायग्नोस्टिक सेंटर ,डाकघर , जिला पूर्ति व श्रम विभाग कार्यालय , पुलिस अधीक्षक कार्यालय ,कोतवाली ,सभी पुलिस चौकी व पुलिस पैकेट , जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय ,सभी सरकारी व प्राईवेट बैंक ,विधुत वितरण खण्ड प्रथम द्वितीय ,प्राइवेट बैंक एजीआर मोर्टस , राज इण्डिया मोर्टस , महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस ,अवध होण्डा व व जिला माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज ,सनबीम स्कूल व नगर के सभी सार्वजनिक स्थानों व नगर के आधा से ज्यादा वार्ड को।सैनिटाइजेशन किया गया है लगभग 15000 से ज्यादा घरों को सैनिटाइजेशन किया जा चुका है।इस मुहिम के विशेष सहयोगी वरुणप्रकाशगुप्ता, कुंवररूपेशकुमार ,रजतकुमार श्रीवास्तव , बादलकुशवाहा, आशुतोषश्रीवास्तव,उपेंद्र कुशवाहा, आलोक ,कृष्णायादव सैइजेशन मे निस्वार्थ भाव से कोरोना महामारी में अपने जान की परवाह ना करते हुये सोशल डिस्टेंट का पूरा ख्याल रखकर टीम पूरी सुरक्षा व सावधानी के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं।