गाजीपुर:प्रवासी कामगार जिले की चिंता लगातार बढ़ा रहे है।गैर प्रान्तों से आ रहे श्रमिको की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीण दहशत में है।
रविवार की दोपहर गाज़ीपुर में नए सात कोरोना के पॉजिटिव केस मिले है।अब जनपद में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है।ये सभी लोग गैर प्रान्तों से 12 मई को गाज़ीपुर आये है।13 मई को इनका स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया।रविवार की दोपहर एक साथ 7 नए कोरोना मामला मिलने से प्रशासन में ड़कम्प मच गया।
7 पॉजिटिव मरीजों में 2 चक बकस, युसुफपुर मनिहारी, 1 युसुफपुर मोहम्मदाबाद, 1 बभनौली, 1 रेवतीपुर, 1 डिलिया जखनिया और 1 तलभीतर दुल्लहपुर के रहने वाले है।
प्रशासन कोरोना मरीजो के संपर्क में आये व्यक्तियों की हिस्ट्री खंगाल रहा है।आज 7 नए मामले की पुष्टि कोरोना ने नोडल अधिकारी डा0 उमेश कुमार ने की।