8 अगस्त 2019 को पूर्व माध्यमिक विधालय मिर्ज़ाबाद, ब्लॉक- भाँवरकोल में रेमेडियल टीचिंग के तहत जुलाई माह में कक्षा 6 के समस्त बच्चों में से जिन बच्चों की उपस्थिति अच्छी रही है तथा पढ़ने में जो बच्चे अच्छे रहे हैं उन सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप क्रमसः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में रजिस्टर, पेन, औजार बक्स, स्केच, पेंशील, रबर आदि पढ़ने-पढ़ाने से सम्बंधित सामग्रियां बांट कर प्रोत्साहित किया गया। बच्चे बहुत खुश थे तथा जिन बच्चों का नाम नहीं लिया गया वो बच्चे भी अब से स्कूल आने का प्रण लिए।विद्यालय के प्रधानाध्यापक असलम अंसारी के द्वारा यह पुरस्कार वितरित किया गया।इस मौके पर सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित थे।