भारत की पूर्व विदेशी मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को शहीद पार्क में शोक सभा का आयोजन हुआ।सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से एम्स में निधन हो गया।सर्वप्रथम
ग्राम सभा चक शाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा भुवर ने शोक सवेंदना प्रकट करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज जी एक शानदार वक्ता , मजबूत-निडर नेता और अत्याधिक परिश्रमी राजनेता थीं, जिन्होंने हमेशा देश के बेहतरी के लिए काम किया।सुषमा स्वराज जी आपका आकर्षक व्यक्तित्व हमें प्रेरित करना जारी रखेगा।’ भारत का तिरंगा उनके दिल में बसता था।
शिक्षक गुरुचरण सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति के शानदार अध्याय का अंत हो गया है। उन्होंने कहा, ‘वह अपनी वाणी से जनता को मंत्रमुग्ध करने वाली तेजतर्रार वक्ता के रूप में जानी जाती थीं। संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में आतंकवाद पर भारत का पक्ष मजबूत किया था।’
समाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र यादव ने कहा सुषमा स्वराज को महान नेता बताया, जिन्होंने भारत की विदेश मंत्री के रूप में अपनी पेशेवर योग्यता और करुणा के साथ चरम गरिमा को जोड़ा। आप अपने साथ एक अरब से ज्यादा लोगों का स्नेह और प्रेम रखती हैं।अंत में शहीद पार्क में सुषमा स्वराज के नाम पर 11 अशोक के पौधे लगाए गए।इस मौके पर पत्रकार गोपाल सिंह यादव ,रविन्द्र सिंह यादव,अधिक्वता शिवानन्द यादव हलचल, देवेंद्र वर्मा आदि लोग थे।