गाज़ीपुर न्यूज़

जिलाधिकारी ने कई जगह किया औचक निरीक्षण

मुहम्मदाबाद: जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य सोमवार को शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय परिसर में बनाए गये कोविड केयर सेंटर, गोवंश आश्रय स्थल करीमुद्दीनपुर व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य का जायजा लिया। केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमितों की जानकारी ली। जिलाधिकारी केंद्र पर बनाए गये लाकबुक का भी अवलोकन किया। अधीक्षक डा.आशीष राय को निर्देशित किया कि केयर सेंटर में भर्ती रोगियों को समय समय से नाश्ता भोजन उपलब्ध कराया जाए। शौचालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए वहीं दिन में कम से कम तीन बात परिसर को सैनिटाइज कराया जाए। केंद्र से निकलने के पश्चात जिलाधिकारी श्री आर्य पूर्वाचल एक्सप्रेसवे कार्य का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से काम में तेजी लाकर निर्माण समय से करने का निर्देश दिया। उन्होंने करीमुद्दीनपुर निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण कर पशुओं का सही से देखभाल करने का निर्देश संबंधित को दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, सीओ विनय गौतम, तहसीलदार शिवधर चौरसिया, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।