गाज़ीपुर न्यूज़

गाजीपुर: हमीद सेतु पर वाहनों का आवागमन बंद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के हमीद सेतु में ओवरलोड वाहनों के फर्राटा भरने पर फिर से रोक लगा दी गई है। यह फैसला प्रशासन इसलिए लिया है क्योंकि पुल में दरार आ गई है।हमीद सेतु के पिलर नंबर छह-सात के बीच रोलर बेयरिंग खिसकने से तीन इंच की दरार पड़ चुकी है। देर रात प्रशासन ने अगले आदेश तक सेतु पर भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे मार्गों पर ट्रकों की लाइन लग गई है। भीषण गर्मी में चालक और खलासी परेशान रहे।पुल में दरार पड़ने की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सदर कोतवाल धनजंय मिश्रा और सुहवल पुलिस ने पहुंचकर मुआयना किया। किसी खतरे को देखते हुए रात दो बजे सेतु के दोनों तरफ कई स्थानों पर बैरियर लगवाकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी दी।विभिन्न गैर प्रांतों, जनपदों से होकर ट्रक पर कोयला, सरिया, मोरंग, गिट्टी, खाद्य सामाग्री सहित अन्य समान लदे ट्रक सड़कों के किनारे खड़े होकर इस बात का इंतजार करने लगे कि शायद पुल से उन्हें जाने की हरी झंडी मिल जाए। इससे ताड़ीघाट-बारा, गाजीपुर-जमानिया मार्ग पर ट्रकों की लाइन लग गई।चालक और खलासी गर्मी में दिक्कतें झेलते हुए भूख-प्यास से परेशान रहे। अन्य लोग इस बात से राहत में रहे कि छोटे वाहनों का संचालन पर प्रतिबंध नहीं लगा है। लोग यह चर्चा करते हुए ओवरलोड वाहनों के दौड़ने से बार-बार हमीद सेतु क्षतिग्रस्त हो रहा है। बावजूद इसके पुलिस सख्ती से इस पर रोक लगाने को लेकर गंभीर नहीं हो रही है। अंदर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक नहीं लगी तो ऐसा भी हो सकता है कि एक दिन पूरी तरह से सेतु पर वाहनों का संचालन बंद हो जाए।