गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर द्रारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा की हो रही सराहना

करीमुद्दीनपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर द्वारा 27 मार्च से चल रही आनलाइन क्लास मे पढ़ाए गए विषयों का एक विषयवार आनलाइन टेस्ट आयोजित किया जा रहा है।जो की 8 जून से 20 जून तक चलेगा । इस टेस्ट का रिज़ल्ट भी तुरंत मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगा जिससे बच्चों एवं अभिभावकों को उनकी प्रगति का पता चल सकेगा।इस प्रकार समयसारणी जारी करके आनलाइन टेस्ट का आयोजन करने वाला डालिम्स सनबीम स्कूल , गांधीनगर ज़िले का प्रथम स्कूल है । डालिम्स ग्रूप के डाइरेक्टर प्रदीप बाबा मधोक ने भी डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के इस पहल की सराहना की ।अभिभावकों एवं बच्चों मे भी टेस्ट को लेके काफ़ी उत्साह दिख रहा है । बच्चों के द्वारा प्राप्त नम्बर ये दर्शा रहे है की बच्चों ने आनलाइन क्लास को गम्भीरता से लिया है ।इसकी जानकारी निदेशक हिमांशु राय ने दी।